12 लाख के विवाद में की थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

हरिद्धार: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 12 लाख के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी। प्रॉपर्टी डीलर इमरान (36) पुत्र मुनफैत निवासी गढ़ी सांघीपुर कोतवाली लक्सर का शव 27 जुलाई की सुबह गणेशपुर की इकबालपुर गन्ना समिति के पास के कांप्लेक्स की सड़क से बरामद हुआ था।

घटना की जगह पर राज्य मत्स्य सहकारी संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता अशोक वर्मा उर्फ मंत्री का कार्यालय भी है। ऊपरी मंजिल पर कमरे भी बनाए गए हुए हैं। जिसे आसपास के लोग व्हाइट हाउस के नाम से पुकारते हैं। इमरान के भाई ऐनुल ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि 25 जुलाई को शाम करीब साढ़े तीन बजे भाई रामपुर चुंगी के पास खड़ा था।

वहां पर अशोक वर्मा उर्फ मंत्री निवासी गणेशपुर, उमाकांत निवासी गांव बाजूहेड़ी थाना कलियर, शिव कुमार सैनी निवासी तेल्लीवाला और बिजेंद्र उर्फ बिट्टू निवासी शेरपुर रुड़की आए थे। वहां से भाई को अपने साथ लेकर चले गए थे। पांच दिन बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि शिव कुमार उर्फ पिंकी पुत्र बाबूराम सैनी निवासी गांव शिवदासपुर तेलीवाला थाना कलियर, विजेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र यशपाल सैनी निवासी गांव शेरपुर थाना रुड़की और उमाकांत उर्फ काला पुत्र वेद प्रकाश सैनी निवासी गांव बाजूहेडी थाना कलियर को गिरफ्तार किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %