सड़क निर्माण की मांग कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

0 0
Read Time:3 Minute, 58 Second

हरिद्वार: नंदप्रयाग घाट मार्ग के चैड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि रोजी रोटी उपलब्ध कराने में नाकाम प्रदेश भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आयी है।

सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख व समझ रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे स्थानीय लोगों को सरकार के इशारे पर पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पूरी तरह नाकाम हो चुकी प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का चेहरा इससे पूरी तरह उजागर हो गया है।

समस्याओं का निराकरण करने में नाकाम सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। विरोध करने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतियों को समझ चुकी जनता अगले चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में विपक्ष को दबाने की साजिशें चल रही हैं।

सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे कांग्रेस व यूकेडी के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक पुलिस ने लाठीयां बजायी। मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे, नगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं और बेटियों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार हो रहे हैं।

परंतु सरकार मौन है। सड़क निर्माण के लिए आंदोलन कर रही महिलाओं को भी प्रदेश सरकार के इशारे पर पीटा गया। प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, प्रदेश सचिव प्रदीप चैधरी, पूर्व विधायक रामयशसिंह, हाजी रफीखान, यशवंत सैनी, साहबुद्दीन अंसारी, धर्मपाल ठेकेदार, बीएस तेजियान, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट, कैलाश प्रधान, आकाश बिरला, प्रियव्रत, गुलबीर सिंह, अशोक उपाध्याय, सहाबुद्दीन कुरैशी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, करण सिंह राणा, कौशल राजपूत, भावनांजलि, नीलम शर्मा, प्रताप सिंह, नितिन तेश्वर, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, बलराम राठौड़, मिथलेश गिल, विशाल राठौड़, राव फरमान, कैश खुराना, रचित अग्रवाल, उदित विद्याकुंल, शुभम जोशी, सतीश दाबड़े, नमन अग्रवाल, संगम शर्मा, शशि झा, वेद रानी, विकास सिंह, सुमित भाटिया,चांद कुरैशी, हरिशंकर, पुनीत कुमार, हर्ष लोधी, एलएस रावत, मनोज जाटव आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %