वैक्सीनेशन के कार्यों में तेजी लाएं

रूद्रपुर: मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ जनपद मे चलाए जा रहें कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि फ्रन्टलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो भी मैनपावर की आवश्यकतायें है उन्हे शीघ्र बढ़ाया जाये।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सभी सेन्टरों पर सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0 एस0 पंचपाल, एसीएमओ डाॅ अविनाश खन्ना, डाॅ हरेन्द्र मलिक उपस्थित थे।