राज्यपाल आर्लेकर ने किया प्रियंका भारद्वाज की पुस्तक का विमोचन
शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में प्रियंका भारद्वाज द्वारा लिखी पुस्तक ‘सुनीता जैन का रचना-संसार’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने लेखिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘सुनीता जैन का रचना-संसार’ बहुत व्यापक है। समकालीन परिप्रेक्ष्य में सुनीता जैन के पचास से अधिक कविता-संग्रहों के द्वारा प्रतिक्रियाओं को रचनाओं में विवेचित करना अपने आप में सबसे बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय घर-परिवेश की आस्थाएं, विश्वास, जीवन-मूल्य सभी एक साथ उनकी कविताओं में देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका भारद्वाज ने सुनीता जैन की कविताओं के रचना संसार में उभरे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं उत्तर आधुनिक विमर्श के परिप्रेक्ष्य को हटकर सोचने का प्रयत्न किया है।
उन्होंने लेखिका को अपने प्रयासों को जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि उनकी यह पुस्तक हिन्दी साहित्य से जुड़े शोधार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
प्रियंका भारद्वाज सोलन जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कसौली के निकट सनावर गांव की रहने वाली हैं तथा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय सोलन में सहायक प्रोफैसर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व, वर्ष 2019 में उनका ‘बंद मुट्ठी का व्याकरण’ कविता-संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है।