यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए न्याय पंचायतों में लगेंगे शिविर, रोस्टर जारी

10
0 0
Read Time:3 Minute, 38 Second

देहरादून: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह आदि पंजीकरण के लिए देहरादून में प्रत्येक न्याय पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशों पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने न्याय पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों का रोस्टर जारी कर दिया है। शिविरों का यह आयोजन नागरिकों की सुविधा के लिए न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी शादी, विवाह, तलाक इत्यादि का स्थानीय स्तर पर पंजीकरण करवा सकें। देहरादून के विकासखंड न्याय पंचायत वार शिविरों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग करते हुए यूसीसी के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराए।
 
विकासखंड चकराता के अंतर्गत न्याय पंचायत बुनाड बास्तिल में 28 अप्रैल, भुनाड में 29 अप्रैल, काण्डोई बोन्दर में 30 अप्रैल, मिण्डाल में 26 अप्रैल, डिमिच भन्द्रोली में 03 मई, दसऊ में 25 अप्रैल, बेगी में 02 मई, जाडी में 22 अप्रैल तथा रंगेऊ में 01 मई को पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।

जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि विकासखंड कालसी में 09 न्याय पंचायत है। जिसमें न्याय पंचायत डागूरा में 21 अप्रैल, कोरूवा में 23 अप्रैल, नराया में 26 अप्रैल, भंजरा में 25 अप्रैल, कोटी में 30 अप्रैल, कालसी में 01 मई, उद्पाल्टा में 05 मई, खाडी में 07 मई तथा मुन्धान में रामलीला ग्राउंड में 08 मई को पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।
 
विकासखंड विकासनगर के अंतर्गत न्याय पंचायत धर्मावाला में 21 अप्रैल, सोरना में 23 अप्रैल, एनफील्ड में 26 अप्रैल, सभावाला में 28 अप्रैल तथा लाघां में 30 अप्रैल को पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।

विकासखंड सहसपुर के अंतर्गत भगवन्तपुर में 22 अप्रैल, आरकेडिया ग्रान्ट में 23 अप्रैल, आमवाला में 28 अप्रैल, रामपुर भाऊवाला में 30 अप्रैल, झाझरा में 02 मई तथा सहसपुर में 05 मई को पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।

विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत रानीपोखरी ग्रान्ट में 21 अप्रैल, माजरीग्रान्ट में 22 अप्रैल, मारखमग्रान्ट में 23 अप्रैल तथा श्यामपुर में 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा।
 
विकासखंड रायपुर के अंतर्गत 25 अप्रैल को रायपुर, 28 अप्रैल को सरोना तथा थानों में 30 अप्रैल को पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %