मुख्यमंत्री धामी ने अमर उजाला संवाद-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने आज देहरादून में आयोजित अमर उजाला संवाद-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत सरकार नए संकल्पों को लेकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार गंभीरता से राज्य के आमजन तक सभी सुविधाएं पहुंचा रही है। धरातल में सरकार द्वारा किए गए कार्य दिखने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य को विकास के नवरत्न समर्पित किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास यहां के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो, इस पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से परिपूर्ण हमारे राज्य में विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर राज्य में सड़क, हवाई, रेलवे कनेक्टिविटी पर कार्य कर रही है। चौतरफा सड़कों का जाल बिछ रहा है व दिल्ली से देहरादून एलिवेटेड सड़क का कार्य गतिमान है। आगामी समय में बड़े शहरों की आपसी कनेक्टिविटी, सुगम और सरल होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता कानून लाने का वादा किया था। जिसपर कार्य चल रहा है। समिति फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर रही है। हम प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य के अंतर्गत सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर लगातार कार्य जारी है।

इस दौरान कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर अमर उजाला तन्मय माहेश्वरी, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, दयाशंकर शुक्ला, नीरज मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %