बस हादसे में एक छात्र समेत दो की मौत,कई घायल

23909648_dehradun-accident2
0 0
Read Time:4 Minute, 39 Second

देहरादून: शिमला बाईपास के पास यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।घटना में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। इस हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को आसपास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया। साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई।  बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस देहरादून आइएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई।                        बस में अधिकतर स्कूली बच्चे थे। हादसे के बाद ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई।
इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके। साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया गया है।

विवरण घायल-

01- जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष
02- पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष
03- मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
04- गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी (बस परिचालक), उम्र 21 वर्ष
05- कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
06- नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष
07- आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्र)
08- मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
09- हुमा पुत्री नवाब निवासी शेरपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्रा)
10- मुसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
11- हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 02 वर्ष
12- विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
13- शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूकचद उम्र 18 वर्ष (छात्र)
14- शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष
(हल्की चोटरू प्रार्थमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी )

विवरण मृतक-

01रू-मृतक कादिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्र)
02र-= पवन पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर, उम्र- 22 वर्ष==

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %