0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
गैरसैंण: बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंध कड़े किये गये हैं। जगह-जगह सुरक्षा के लिये 22 इंस्पेक्टर (एसओ) 54 सब इंस्पेक्टर, 16 एलएसआई, 26 हेड कांस्टेबल, 281 कांस्टेबल के साथ ही सुरक्षा सम्बंधी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये सादी वर्दी में खुफिया तंत्र के तौर पर एलआईयू भी तैनात रहेगी।
इसके अतिरिक्त पीएसी और अन्य सुरक्षा बल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने और आन्दोलनकारियों को रोकने के लिये दिवालीखाल से भराड़ीसैंण के पहुंच सड़क मार्ग के प्रवेश द्वार पर ही बैरिकेडिंग की व्यस्था की गई है। मालसी और मेहलचैंरी में अस्थाई जेल भी बनायी गयी है।