प्रदेश में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन के बाद एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के भीतर छह जिलों में 53 नए संक्रमित मामले मिले हैं। बागेश्वर जिले में 24 दिनों के बाद एक संक्रमित मामला मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96890 हो गई है। वर्तमान में 364 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। 

शुक्रवार को प्रदेश में 10191 सैंपलों की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 30 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार व नैनीताल में आठ-आठ, ऊधमसिंह नगर में पांच, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में एक-एक संक्रमित मिले हंै। बागेश्वर जिले में 24 दिनों के बाद एक संक्रमित मरीज मिला है।

इससे बागेश्वर कोरोना मुक्त जिला होने की दौड़ से बाहर हो गया है। केंद्र की कोविड गाइडलाइनों के अनुसार 28 दिन तक कोई भी संक्रमित मामला नहीं मिलने पर जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है। प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

इसमें मैक्स हॉस्पिटल में 79 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक 1691 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93438 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 96.44 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %