पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ उक्रांद ने किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंका

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा प्रमिला रावत के नेतृत्व में गैरसैंण में हुये आंदोलनकारियांे के ऊपर पुलिस द्वारा हुये लाठीचार्ज के खिलाफ त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रमिला रावत ने कहा कि गैरसैंण में पुलिस की बर्बरता जनरल डायर से कम नही है। आंदोलनकारी महिलाओं पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया। बुजुर्ग महिलाओं को भी नही बख्सा गया। उनको काफी चोटे आयी है।

त्रिवेंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। जिस महिला शक्ति के त्याग और बलिदान से राज्य मिला आज अपने राज्य में अपनी पुलिस सरकार के इशारे पर निर्ममता से लाठियां भांजकर अपमान किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व उनकी सरकार को जनता माकूल जबाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी व महिलाओं  पर हुए एक एक लाठी की मार त्रिवेंद्र सरकार की ताबूत की कील साबित होगी।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, प्रताप कुँवर, देवेंद्र चमोली,अशोक नेगी,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र बिष्ट,विपिन रावत,मीनाक्षी घिल्डियाल, किरन शाह,किरन रावत कश्यप,मीनाक्षी सिंह,दीपक मधवाल,सीमा रावत,सरोज,शकुंतला रावत,सुदेश,लक्ष्मी,उर्मिला,जब्बर सिंह पावेल,शिवप्रसाद सेमवाल,सोमेश बुडाकोटी, वीरेंद्र रावत,हेमंत नेगी,विकास सेमवाल,दिनेश बर्तवाल,अनदीप नेगी,शांति प्रसाद भट्ट,संदीप आर्य,कैप्टेन सजवाण,कमलकांत,मिथलेश चैहान, सुलोचना इष्टवाल, कांता भट्ट, प्रीति नेगी, राजकुमारी पंवार, शबनम आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %