नूरपुर में जमीन धंसने से सात मकान क्षतिग्रस्त, आठ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल के तहत खेल पंचायत के बरियारा गांव में गत रात्रि भारी बारिश के चलते जमीन धंसने से आठ परिवारों के सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है। प्रशासन ने सभी प्रभावित आठ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफट कर दिया गया है।

उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वन मंत्री ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर तुरन्त पुनर्वास तथा फौरी राहत देने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान करने के साथ एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गई हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %