किन्नौर के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों की सरकार को नहीं परवाह : जगत सिंह नेगी
रिकांगपिओ: किन्नौर जिले के पूह उपमंडल का समूचा क्षेत्र शुष्क क्षेत्र की श्रेणी में आता है तथा इन दिनों उक्त क्षेत्र में बारिश न होने से पूरा क्षेत्र सुखे की चपेट में है परन्तु सरकार को कोई चिंता नहीं है। इन सूखा प्रभावित किसानों बागवानों को सरकार व प्रशासन ने कोई राहत नहीं दी। यह बात विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहीं ।
उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग जनता को गुमराह करते है कि साढ़े चार साल सरकार ने करोड़ों की धनराशि विकास के लिए आए हैं.ऐसे में भाजपा के लोग जनता को बताएं कि धनराशि स्वीकृत हुआ है तो सूखा प्रभावित किसानों बागवानों को राहत देने के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि अगर धनराशि आया है तो किन्नौर जिले में विकास तो हुआ नहीं परंतु भ्रष्टाचार जरूर हुआ है और विकास भाजपा सरकार के चहेते ठेकेदारो का जरूर हुआ है।उन्होंने कहा कि पूह क्षेत्र के सूखा प्रभावित किसानों बागवानों के पास न तो सरकार के नेता व मंत्री पहुंचे और न ही प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी।
जबकि सूखा प्रभावित किसानों बागवानों ने उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप कर मांग भी उठाया थी कि पूरे क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए परंतु लोगो को खाली हाथ ही लोटना पडा़ वही उन्होने भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं घर घर तिरंगा अभियान पर भी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि घर घर तिरंगा कार्यक्रम के पीछे भाजपा की राजनीतिक सोच है तथा सरकारी पैसे व जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।जगत सिंह ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का तिरंगा खादी का होता है जबकि सरकार द्वारा फ्लैग कोड में परिवर्तन कर अब पॉलिस्टर का झंडा बनाया जा रहा है ताकि अपने करीबी अंबानी को इसका फायदा पहुंचाया जा सके।