मंच की उत्तराखंड राज्य इकाई, जनपद हरिद्वार व देहरादून की कार्यकारणी भंग
Raveena kumari April 22, 2025
Read Time:59 Second
देहरादून: नेशनल एक्शन, फोरम फॉर सोशल जस्टिस (राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच) की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारणी समिति, जिला हरिद्वार तथा जिला देहरादून की कार्यकारणी समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय चैयरमेन नानक चन्द ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि निष्क्रिय व फोरम की नियमावली व नीतियों का पालन न करने के कारण इन सभी कार्यकारणी समितियों को भंग किया जा रहा है। बताया कि उत्तराखंड राज्य की सभी कार्यकारणी समितियों को एक माह में पुर्नगठन किया जाएगा।