खिलाड़ियों ने 33वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिखाया दम

0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

देहरादून: उत्तराखंड में वॉटर और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला व पुरुष) चैम्पियनशिप 2022 के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दम दिखाया।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से आयोजित 33 वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 अगस्त को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राजमंत्री अजय भट्ट ने झंडी दिखाकर किया था।

चार दिवसीय प्रतियोगिता का 25 अगस्त को समापन होगा। ऊधमसिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज में चल रही प्रतियोगिता में सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए कैनो स्प्रिंट के1, के2, के4, सी1,सी2, सी4 की 200 मीटर, 500 मीटरए 1000 मीटर, और 5000 मीटर एवं महिला एवं पुरुष मिक्स्ड के2, सी2 में 500 मीटर, मास्टर महिला एवं पुरुष मिक्स में के1, सी1 में 200 मीटर प्रतियोगिता आयोजित की गयी है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रतियोगिता से राज्य में जहां वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर्यटन विकास में भी इस चैम्पियनशिप की अहम भूमिका होगी। इसके अलावा पर्यटन के लिए पहले बड़े.बड़े महानगरों में जो सुविधाएं मिलती थीं, अब वही सुविधाएं हमारे उत्तराखंड में भी मौजूद होंगी। इससे पर्यटन के साथ इस क्षेत्र का भी विकास होगा।

यूटीडीबी की अपर निदेशक पूनम चंद ने कहा कि पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में विभाग पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए लगातार काम कर रहा है। इस तरह की गतिविधियों से वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %