उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत

WhatsApp-Image-2025-04-15-at-11.37.32-AM
0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा, “बाबा साहेब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक भी थे। उन्होंने वंचित और शोषित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज का दिन हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है, और उनकी शिक्षाओं को वर्तमान पीढ़ी तक पहुँचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पदाधिकारी अंशु सक्सेना,मनमोहन शर्मा,अंकित रस्तोगी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %